23.3 C
Bikaner
Wednesday, May 31, 2023

श्रीलक्ष्मी कृपा ज्वैलर्स का शुभारंभ

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

Ad class= Ad class=

 

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। समीपवर्ती गांव नाल में एयर फोर्स चौराहे के पास हाइवे पंद्रह पर स्थित श्रीलक्ष्मी कृपा ज्वैलर्स का शुभारंभ समारोहपूर्वक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सिविल एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा, बैंक ऑफ इंडिया नाल के मैनेजर लोकेश सिंगारिया, एयर पोर्ट के प्लातून कमांडर विजय पाल रोझ थे। पण्डित गोमन्द महाराज ने विधिवत गणेश पूजन करवाया। विशिष्ट अतिथि नाल हल्के के पटवारी कैलाश मीणा, सरपंच सुनीता सुराणा, सिविल एयर पोर्ट के सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी, इंजीनियर नरेंद्र चौधरी, पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, नाल थाने प्रभारी धर्म पूनिया, एएसआई भगवान राम बिश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मल सुराणा थे। श्रीलक्ष्मी ज्वैलर्स के प्रोपराइटर राजेश कुमार सोनी व नवरतन सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हमारे शोरूम में राजस्थानी डिजायन के जेवर आड़, ठुसी, बोरला, बाजूबन्द सहित सभी तरह के जेवर तैयार व आर्डर पर तैयार कर उचित मूल्य पर दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न तरह के रत्न भी उपलब्ध है। इस अवसर पर रूपचंद सोनी, छगनलाल सोनी, बाबू लाल, पूनम महाराज सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=
Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles