Monday, January 27, 2025
Hometrendingबास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स ड्रेस वितरित

बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स ड्रेस वितरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महारानी राजकीय बालिका स्कूल बीकानेर में संचालित सत्र पर्यंत बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाड़ियों को प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया के हाथों से बास्केटबॉल किट, टाईटी व ट्रैक शूट का वितरण किया गया।

बास्केटबॉल कोच नरेन्द्र कस्वाँ ने बताया कि शिक्षा विभाग का पूरे राजस्थान का एकमात्र बालिका बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय महारानी बालिका स्कूल बीकानेर में संचालित है। यहाँ पर 15 सीट है। इन 15 खिलाड़ियों का चयन प्रतिवर्ष जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा खेल छात्रवृत्ति, ट्रैक शूट, किट व अन्य आवश्यक ड्रेस के साथ अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा बनाए गए सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट पर फ्री कोचिंग दी जाती है।

उन्‍होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की टीम सीधे राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में सेंटर की तरफ से भाग लेती हैं। ये एक जिले के रूप में प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करती हैं। इसी सत्र 2023-24 में इस प्रशिक्षण केन्द्र की टीम 50 जिलों की राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में विजेता बन कर राजस्थान की चैंपियन टीम बनी। साथ ही 5 खिलाड़ियों का स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular