बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल की नर्सिग छात्राओं एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली छात्राओं के लिये पिछले लंबे समय से परेशानी का सबब बना एक मोबाइल रोमियो शुक्रवार सुबह अंबेडकर सर्किल पर छात्राओं के परिजनों के हत्थे चढ़ गया। इस दरम्यान सबने मिलकर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद सदर थाना पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करणीनगर में रहने वाला 26 वर्षीय सुधीन्द्र खत्री अपने हाईटेक मोबाइल से छात्राओं को लव ऑफर के मैसेज और वीडियो भेज रहा था। बताया जाता है कि सुधीन्द्र खत्री पहले पीबीएम होस्पीटल में संविदा कर्मी के रूप में कम्यूटर ऑपरेटर था, उसने कई नर्सिग छात्राओं और युवतियों के नंबर अपने मोबाइल में फीड कर रखे थे। छात्राओं और युवतियों के नंबरो पर आये दिन लव ऑफर के मैसेज भेजता, कई छात्राओं को अश्लील वीडियो भी भेजे। लोकलॉज के चलते पीडि़त छात्राओं ने इस बारे में अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। लेकिन एक छात्रा का मोबाइल आज सुबह उसके भाई के पास था, जिस पर सुधीन्द्र खत्री ने गलत ढंग का मैसेज भेजा।
उक्त छात्रा के भाई ने अपनी बहन से इस मैसेज के बारे में पूछा तो उसने बताया कि सुधीन्द्र नाम का यह लड़का पिछले कई दिनों से मुझे मोबाइल के जरिये गलत ढंग के मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। उसने बताया कि मेरी कई सहेलियों और छात्राओं को भी यह मोबाइल के जरिये आये दिन आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। छात्रा के भाई ने उसकी सहेलियों के परिजनों को कॉल करके अंबेडकर सर्किल पर बुला लिया, सबने मिलकर योजनाबद्ध ढंग से किसी लड़की के मोबाइल कॉल से सुधीन्द्र को भी अंबेडकर सर्किल पर बुला लिया और आते ही उसे दबोच कर जवाब-तलबी की तो वह पुलिस में अपनी ऊंची पहचान की धौंस दिखाने लगा। इस पर गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी।
घंटेभर बाद पहुंची पुलिस
अंबेडकर सर्किल पर मोबाईल रोमियों की धुनाई से जुड़ी इस घटना को लेकर लोगों ने मौके से सदर थाना पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन सूचना किये जाने के घंटेभर बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों का आक्रोश गहरा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि छात्राओं और युवतियों से जुड़े संवेदनशीन मामलों में भी पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है। इस दौरान कई लोगों ने समूचे घटनाक्रम के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने आरोपी मोबाइल रोमियो सुधीन्द्र खत्री को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर बंद हवालात किया है।