बीकानेर। ससुराल में दहेज प्रताडऩा से आहत एक विवाहिता ने बीते सप्ताह जहर का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा ईकाई में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव डेलाणा तहसील लूणकरणसर निवासी भूपराम विश्रोई अक्कासर गांव में खेत काश्त करता था।13 फरवरी की रात उसकी पत्नी अनिता विश्रोई ने जहर का सेवन कर लिया था।
पुलिस के अनुसार चार दिन अस्पताल में भर्ती रही अनिता की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान नहीं हो पाये और रविवार की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गजनेर थाना पुलिस ने अनिता की मौत के मामले को लेकर उसके पिता चंपालाल विश्नोई की रिपोर्ट पर भूपराम विश्रोई के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। चंपालाल ने पुलिस को बताया कि भूपराम शादी के बाद से मेरी लड़की अनिता को दहेज के लिये तंग परेशान कर रहा था, इससे आहत होकर अनिता ने जहर खा लिया।
एक्शन में मंत्री, अब राशन वितरण में नहीं चलेगी धांधली, दो के लाइसेंस निरस्त