Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में 'सफेद सोने' के लुटेरों के खिलाफ ऐसे चलेगा अभियान...

बीकानेर में ‘सफेद सोने’ के लुटेरों के खिलाफ ऐसे चलेगा अभियान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जिले के समीवर्ती इलाकों में सक्रिय जिप्सम (सफेद सोना) का अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अब बड़े स्तर पर अभियान की तैयारी चल रही है। खबर है कि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश पर जिप्सम माफियाओं के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान के लिये खनन विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की जायेगी। इससे जिले के जिप्सम माफियाओं में हड़कंप सा मचा हुआ है।

jipsam

जानकारी में रहे कि जिले में जिप्सम बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। इसके खनन की मानो होड़ मची है। जिप्सम माफिया अवैध तरीके से खनन कर भारी मात्रा में खनिज फैक्ट्रियों में पहुंचकर सरकार को चूना लगा रहे हैं। प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे इस क्षेत्र में यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि समय-समय पर खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन इन पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करती नजर आती है। जिप्सम के अवैध खनन एवं परिवहन के साथ ओवरलोड जिप्सम परिवहन कर ले जाने वाले ट्रकों पर परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर नजरअंदाज कर रहा है। जिप्सम भरकर ओवरलोड ट्रक कई पुलिस थानों के आगे से भी गुजरते हैं।

सीमावर्ती क्षेत्र से भरकर दंतौर, खाजूवाला, रावला, घड़साना होते हुए पंजाब व हरियाणा जाते है। वहीं दंतौर, पूगल, जामसर, बीकानेर पुलिस थानों के आगे से भी ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से गुजरते हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र से ओवरलोड जिप्सम भरकर ट्रक सीमेंट व पीओपी की फैक्ट्रियों में पहुंचाते हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी जिप्सम भेजा जाता है। पुलिस, जिला प्रशासन और खान विभाग की अनदेखी के चलते हो रहे जिप्सम के अवैध से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान होने के साथ ही सरकारी भूमि खोखली होती जा रही है।

एक्शन मोड में आए कलक्टर, मचा हड़कंप

जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के लिये एक्शन मोड में आए जिला कलक्टर के मिजाज को भांपकर माफियओं में हड़कंप सा मचा हुआ है। आपको बता दें कि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने रविवार देर रात तक बज्जू इलाके में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बज्जू क्षेत्र के मगनवाला तथा कायमवाला क्षेत्र में हो रहे जिप्सम के खनन का निरीक्षण किया, प्रथम दृष्टया उन्होंने इसे अवैध खनन पाया। जिला कलक्टर के इस क्षेत्र में पहुंचने की सूचना के साथ ही जिप्सम का अवैध खनन कर रहे लोग जेसीबी मशीन और अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। गौतम रात 10 बजे तक इस क्षेत्र में रहे और जिप्पस की अवैध खनन और परिवहन की जांच की।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान नहीं देख पाएगा ‘टोटल धमाल’

…इसलिए पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत को दी बधाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular