Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानआसाराम के मामले में फैसले के मद्देनजर लगाई धारा 144

आसाराम के मामले में फैसले के मद्देनजर लगाई धारा 144

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। नाबालिग के यौन उत्पीडऩ के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम मामले में 25 अप्रैल को आने वाले फैसले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कड़े प्रबंध अभी से शुरू कर दिए है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार से धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके बाद पांच या इससे अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे। आसाराम को न्यायालय का फैसला सुनाए जाने वाले दिन 25 अप्रैल को बड़ी संख्या में समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। शनिवार से ही जोधपुर शहर की सीमा सील कर जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है।

अधिकृत सूत्रों के मुताबिक आसाराम मामले में फैसले के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। इस दरम्यान संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम के मामले में फैसले के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है। सजा सुनाए जाने के दौरान बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थकों के जोधपुर शहर में पहुंचने की पुलिस को खुफिया रिपोर्ट मिली है। इस पर पुलिस ने उच्च न्यायालय में अर्जी पेश कर आसाराम का फैसला जेल में ही सुनाए जाने का आग्रह किया था।

पुलिस की अर्जी को स्वीकारते हुए जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास और जस्टिस रामचंद्र झाला की खंडपीठ ने आसाराम को जेल में ही फैसला सुनाने का आदेश दिया है। अब जोधपुर जिला एससी, एसटी न्यायालय के जज मधुसूदन शर्मा जेल में ही फैसला सुनाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular