Monday, May 6, 2024
Homeखेलसर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) पहुंची सेमीफाइ्रनल...

सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) पहुंची सेमीफाइ्रनल में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संजय हर्ष फाउंडेशन एवं डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर चल रही 5वीं सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज गुरू जम्भेश्वर कलब बज्जु (बिश्नोई समाज) ने टीडेजा इलेवन (पुष्करणा समाज) को 8 विकेट से हराकर क्वार्टर फाईनल में और इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) ने गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) को विकेट से हराकर सेमीफाईनल में पहुँच गई।

आयोजन मीडिया प्रभारी राजकुमार जोशी ने बताया कि आज खेल गये पहले मैच में गुरू जम्भेष्वर क्लब बज्जु (बिश्नोई समाज) ने टीडेजा इलेवन (पुष्करणा समाज) को 8 विकेट से हरा कर क्वार्टर फाईनल में पहुंच गई। टीडेजा इलेवन (पुष्करणा समाज) ने पहले बब्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें मुरली से सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया। गुरू जम्भेश्वर कलब बज्जु (बिश्नोई समाज) की ओर से सुभाष बिश्नोई ने 4 व शायर सिंह ने 2 विकेट लिये। गुरू जम्भेश्वर कलब बज्जु (बिश्नोई समाज) ने निर्धारित लक्ष्य शायर सिंह के शानदार नाबाद 50 रनों की बदौलत 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। राजकुमार बेनीवाल ने भी नाबाद 28 रनों का योगदान दिया। गुरू जम्भेष्वर कलब बज्जु (बिश्नोई समाज) के शायर सिंह को आलरांडर प्रदर्शन के लिए पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य एवं पूर्व क्रिकेटर कैलाश पुनिया ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

पीएमएवाई में गलत रिपोर्ट तो सम्बंधित होगा सस्पेंड-गौतम, जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की क्लास

आज खेल गये दूसरे मैच व प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाईनल में इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) ने राधे बिश्नोई के ऑलराउडर प्रदर्शन की बदौलत गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) को 9 विकेट से हरा कर प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई । पहले खेलते हुए गुरू दत्तात्रेय क्लब (दशनाम गोस्वामी समाज) ने दीपक गिरी के शाानदार 55 रनों की बदौलत 119 रन बनाये। इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) की और से राधे बिश्नोई और संजीव बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) ने निर्धारित लक्ष्य 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) की ओर राधे बिष्नोई ने नाबाद 46 और विनोद ने नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। इको फ्रेडली क्लब (बिश्नोई समाज) के राधे बिश्नोई को शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए महर्षि पब्लिक स्कूल के चैयरमैन राहुल किराडु ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

बीकानेर : पंचायत चुनाव में नशे के इस सामान से लुभाने की जुगत, माल हो रहा स्‍टॉक…!

कल का मैच धरणीधर क्रिकेट एकेडमी (पुष्करणा समाज) व स्व.श्री रामजी जाजड़ा फाउंडेशन गुर्जर गौड़ समाज के बीच खेला जायेगा।

बीकानेर : भाजपा नेता को धमकी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, शिष्‍टमंडल ने एसपी से…

बीकानेर : घर से निकली दो कॉलेज छात्राएं चंडीगढ़ में मिली, मां के साथ निकली लड़की…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular