Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर : पंचायत चुनाव में नशे के इस सामान से लुभाने की...

बीकानेर : पंचायत चुनाव में नशे के इस सामान से लुभाने की जुगत, माल हो रहा स्‍टॉक…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायती राज चुनावों की सरगर्मियों शुरू होने के साथ ही बीकानेर में अफीम और डोडा-पोस्त तस्करों ने अभी से माल स्‍टॉक करना शुरू कर दिया है। पिछले छह माह के अंतराल में जिले के ग्रामीण अंचलों में पकड़े तस्करों और उनसे बरामद मादक पदार्थ की मात्रा को देखते हुए लगता है कि मादक पदार्थ के तस्करों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। वे चुनाव की आड़ में चांदी कूटने के लिए अफीम और डोडा पोस्त की खेप लाकर गांवों में स्टॉक कर रहे हैं।

सूत्रों का दावा है कि पंचायत चुनाव में भी मतदाताओं को ‘मनुहार’ से रिझाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए संभावित प्रत्याशी या उनके चुनाव प्रबंधक अभी से डोडा पोस्त या अफीम की व्यवस्था में लगे हैं, तस्करों को दो ऑर्डर दिए जा रहे हैं। कई तस्करों की तरफ से मादक पदार्थ समय पर उपलब्ध कराने की गारंटी दी जा रही है। यही वजह है कि तस्कर मेवाड़ से मादक पदार्थ की खेप लाने के साथ उसे छिपाकर रखने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं।

बीकानेर : भाजपा नेता को धमकी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, शिष्‍टमंडल ने एसपी से…

गौरतलब रहे कि डोडा पोस्त बिक्री के लाइसेंस बंद होने के बाद से इसकी तस्करी बेतहाशा बढ़ गई है। गांव-ढाणियों तक में तस्कर गिरोह पनप चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular