Friday, April 19, 2024
Hometrendingसारस्वत प्रीमियर लीग चतुर्थ का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, एसएन ग्रुप टीम...

सारस्वत प्रीमियर लीग चतुर्थ का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, एसएन ग्रुप टीम बनी SPL-4 चैम्पियन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सारस्वत समाज द्वारा सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता “सारस्वत प्रीमियर लीग चतुर्थ” एसपीएल का फाइनल मैच जीत कर एस एन ग्रुप लधासर टीम चैम्पियन बन गई। आयोजन सचिव एडवोकेट मनोज ओझा ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद देरी से शुरु हुए फाइनल मुकाबले में एसएन ग्रुप लधासर ने सारस्वत लायंस राजेरां को चार विकेट से हरा दिया।

एसएन ग्रुप टीम के कप्तान मनीष सारस्वत करनीसर ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सफल निर्णय लिया और सारस्वत लायंस राजेरां की टीम को निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर एक सौ तीन रन पर ही रोक दिया। एक सौ चार रन के आसान से लक्ष्य को छह विकेट गवांकर उन्नीसवीं ओवर में ही प्राप्त कर अपनी टीम को एसपीएल चतुर्थ की चैम्पियन बना दिया। फाइनल टीम के मैन ऑफ द मैच ललित शर्मा रहे जिन्होंने अपनी शानदार पारी में तीन चौके एवं एक छक्का लगाकर बाइस गेंद में सर्वाधिक अट्ठाइस रनों का योगदान दिया तथा गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया।

बीकानेर : व्यास बने ऑल इंडिया इंटक संगठन मंत्री

फाइनल मैच के बाद देवेन्द्र सारस्वत की अध्यक्षता में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम एसएन ग्रुप लधासर को चैम्पियनशिप ट्राफी, ग्यारह हजार रुपये नगद राशि तथा सभी चौदह खिलाड़ियों को टुर्नामेंट स्पोंसर सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा, टेकप्लेसिटा कंपनी डायरेक्टर विनोद ओझा गंगाशहर, मनोज सारस्वत खारड़ा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रकार से फाइनल में उपविजेता रही सारस्वत लायंस राजेरां की टीम को रनर ट्राफी, इकहत्तर सौ रुपये नगद राशि तथा सभी चौदह खिलाड़ियों को बागड़ी महाविद्यालय नोखा प्रिसिंपल डॉ अन्नाराम सारस्वत, संस्कृत महाविद्यालय बीकानेर प्राचार्य डॉ महावीर प्रसाद सारस्वत, मार्शल आर्ट गोल्ड मेडेलिस्ट शोभा सारस्वत तथा नगरनिगम पार्षद चारु मोट सारस्वत द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सारस्वत प्रीमियर लीग चतुर्थ में विशेष योगदान के लिए उपाध्यक्ष इन्द्रचंद सारस्वत शेरेरां, महामंत्री एडवोकेट मनोज ओझा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां, जल प्रभारी आनंद कुमार तावणियां, भवानी सारस्वत राजेरां, मूरलीधर गुरावा सुरजनसर, शिव सारस्वत लधासर, दीनदयाल सारस्वा बींझासर, शिवरतन कायल छट्टासर, भगवानदेव सारस्वत तथा शिव सारस्वा गुंसाईसर को शाल, साफा तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

विश्व महिला दिवस पर अगरतला में होगा वूमन राइटर्स फेस्टिवल, सीमा भाटी करेंगी राजस्थानी का प्रतिनिधित्व

बीकानेर : जीवेश आचार्य को मिला ‘द क्यूटेस्ट चाइल्ड अवार्ड’

बीकानेर होली : शहर में अनेक जगहों पर फाग उत्‍सव की धूम…

बीकानेर होली : अनाज मंडी प्रांगण में होली रसिकों ऐसे मचाया चंग पर धमाल, देखें वीडियो

विभिन्न खेल विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ओफ द सीरीज, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट कमेंटेटर, सभी सौलह टीम कप्तानों खिलाड़ियों सहित आयोजन समिति सदस्यों को समारोह में टीशर्ट लोवर, प्रशस्ति पत्र तथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहीराम तावणियां तथा एसपीएल चतुर्थ के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार अध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत द्वारा व्यक्त किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular