Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेररोटरी मरूधरा 5वें वर्ष में प्रवेश, पाती-डायरेक्ट्री का विमोचन

रोटरी मरूधरा 5वें वर्ष में प्रवेश, पाती-डायरेक्ट्री का विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रोटरी सेवा सदन में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की अधिकारिक मासिक पत्रिका के पांचवें वर्ष के उपलक्ष्य मे नये कलेवर, अधिक पृष्ठों के साथ विमोचन किया गया। मरूधरा पाति के सम्पादक डॉ. अम्बुज गुप्ता ने बताया कि क्लब की मासिक पत्रिका मरूधरा पाति व क्लब सदस्यों की पूर्ण जानकारी युक्त डायरेक्टरी का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित अपनाघर आश्रम के मुख्य संरक्षक व बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने, वरिष्ठ रोटेरियन मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष तथा सचिव राजेश बावेजा ने किया।

लोकार्पण के बाद अपने विचार रखते हुए जुगल राठी ने क्लब की पिछले पांच वर्षो की गतिविधियों को जानकर कहा कि इतने कम समय में लगातार सेवा यात्रा का कार्य करना आसान नहीं है। मरूधरा क्लब एक सशक्त टीम बनकर लगातार, दिन-प्रतिदिन कुछ न कुछ सेवा के कार्यो मे लगी रहती है जो वास्तव मे अपने आप मे एक अनूठा उदाहरण है। मरूधरा पाति व क्लब डायरेक्टरी का लगातार पांचवें वर्ष तक निकालते रहना भी इस टीम भावना का परिणाम है।

इस अवसर पर अध्यक्ष पुनित हर्ष ने 1 जुलाई से शुरू हुए नये कार्यकारी वर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान शिविर, अपना घर आश्रम के निवासतों को भोजन, लाली बाई पार्क में वाटर कूलर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर मे प्याऊ का भूमि पूजन, जस्सूसर गेट क्षेत्र में जन-सुविधार्थ पब्लिक यूरिनल, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 से अधिक पौधरोपण, पांचवीं तक के स्कूली विद्यार्थियों का दृष्टि कलश महाअभियान के तहत अभी तक 765 बच्चों के नेत्र जांच, जेल वेल भ्रमण पथ के पार्क में सावन झूला लगाने के सेवा कार्य किये जा चुके है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य ने भी अपने विचार रखते हुए क्लब के संगठन तरीके, विचारधारा और आगामी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा क्लब के रोटेरियन इंजिनियरिंग कॉलेज आई.टी. विभागाध्यक्ष मनोज कुड़ी के द्वारा स्पेन मे शोध पत्र वाचन के उपलक्ष मे सम्मान किया गया। पधारे हुए अतिथियों का क्लब सचिव राजेश बावेजा ने आभार जताया।

विमोचन कार्यक्रम में डॉ. अनंत शर्मा, राजन गाडोदिया, पंकज पारीक, डॉ. अभिषेक गर्ग, रुपिन कल्याणी, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, नवरतन रंगा, डॉ. सन्दीप खरे, राजीव माथुर, कैलाश कुमावत, अमित नवाल, लक्ष्मीनारायण सुथार, शकील अहमद, अनीश अहमद, सुरेश पारीक, अरविन्द व्यास, मनमोहन सिंह, महावीर शर्मा, सुधीर भार्गव, आनन्द गांधी सहित अन्य क्लब सदस्य शामिल हुए।

चुनावी सट्टा बाजार : बीकानेर पश्चिम से बी.डी. कल्ला की दावेदारी मजबूत

सरकार को हर दिन देना होगा एक सवाल का जवाब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular