बीकानेर Abhayindia.com श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूपचंद मोहनलाल मिष्ठान भंडार ने छप्पन भोग की विशेष और आकर्षक थाली तैयार की है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के भोग लगाने वाले सभी व्यंजन शामिल किए गए हैं। जस्सूसर गेट के बाहर स्थित रूपजी मिष्ठान के संचालक श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि विशेष थाली को पहले बुक करवाने पर फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर विशेष माखन हांडी, कान्हा केक, पंचाम्रत भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अंजीरी, पंजीरी, लडडू सहित छप्पन तरह के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया गया है। ग्राहकों की सुविधा के लिए थाली की बिक्री व श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित व्यंजनों की भरपूर रेंज बनाने के लिए अलग से विंग बनाई गई है।
बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?
राजस्थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…
बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…