Saturday, April 20, 2024
Hometrendingगहलोत सरकार के मंत्री पर बढ़ रहा इस्‍तीफे का दबाव, विपक्ष के...

गहलोत सरकार के मंत्री पर बढ़ रहा इस्‍तीफे का दबाव, विपक्ष के अलावा अंदरखाने भी सक्रिय विरोधी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दिल्ली पुलिस की ओर से दुष्कर्म सहित कई विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले को लेकर सियासत तेज हो रही है। इस मामले को लेकर अब सत्ता और संगठन पर भी नैतिकता के आधार पर महेश जोशी का इस्तीफा लेने का दबाव बढ़ गया है।

हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में निष्‍पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। लेकिन, परेशानी यह है कि विपक्ष के साथसाथ कांग्रेस के अंदरखाने भी मंत्री जोशी के विरोधी सक्रिय हो गए है। वे लगातार सीएम गहलोत पर मंत्री जोशी से इस्तीफा लेने का दबाव बना रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि विरोधी नेताओं के समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए भी मंत्री जोशी का इस्तीफा लेने की मांग तेज कर दी है। इसे देखते हुए सत्ता और संगठन मंत्री जोशी से इस्‍तीफा लेने को लेकर असमंजस में है।

हालांकि, जानकारों का दावा है कि सीएम गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से भी इस मामले को लेकर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि मंत्री महेश जोशी के इस्तीफे को लेकर जल्द फैसला हो सकता है।

इस मामले में देरी की एक वजह 13 से 15 मई तक उदयपुर में आयोजित होने वाला कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी माना जा रहा है। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता उदयपुर में मौजूद रहेंगे। ऐसे में यदि रोहित जोशी प्रकरण को लेकर विपक्ष ने इस मामले को जोरशोर से उठाया तो चिंतन शिविर के दौरान यही मुद्दा सुर्खियों में रहेगा, जिससे शीर्ष नेताओं के सामने ही सरकार और संगठन की किरकिरी हो सकती है। ऐसे में इस मामले को शांत करने के लिए सत्ता और संगठन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular