लूणकरणसर abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की मेहनत आखिर रंग लाईl लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय फेज में नवीनीकरण कार्य के तहत करीब 10 करोड़ 32 लाख की लागत से सड़कों की दशा सुधारने का कार्य होगा।
क्षेत्रीय विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों के 31 किमी का नवीनीकरण कार्य होगा। गोदारा ने बताया कि पिंपेरा से शेखसर व मनाफ़रसर तक 21 किमी सड़क के नवीनीकरण कार्य में 7 करोड़ 66 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार भीखनेरा से सुलेरा तक 3 किमी सड़क का कार्य 1 करोड़ की लागत से व लूणकरणसर से सुरनाणा तक 5 किमी सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य 1 करोड़ 66 लाख की लागत से किया जाएगा।