Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingविधि महाविद्यालय के मेरिट में आए छात्रों के पोस्टर का विमोचन

विधि महाविद्यालय के मेरिट में आए छात्रों के पोस्टर का विमोचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उच्‍च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय सत्र 2019 के घोषित परिणाम में राजकीय विधि स्नातकोतर महाविद्यालय बीकानेर में मेरिट प्राप्त छात्रों के पोस्टर का विमोचन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने उच्‍च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि विधि प्रथम वर्ष में 19 छात्रविधि द्वितीय वर्ष में 12 छात्र एवं विधि तृतीय वर्ष में 6 छात्रों प्रथम श्रेणी तथा एलएल.एम पार्ट प्रथम व एलएल.एम पार्ट द्वितीय में दो छात्रों ने मेरिट में स्थान पाया। इस अवसर पर उच्‍च शिक्षा मंत्री भाटी ने प्राचार्य डॉ. भगवाना राम बिश्नोई को महाविद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट व श्रेष्ठ परिणाम के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संकाय के सदस्य  डॉ. कुमुद जैनकिशनलाल एवं डॉ. शिवशंकर व्यास भी उपस्थित थे।

बेसिक पी.जी. कॉलेज में सेमिनार, टीचिंग पैटर्न को रचनात्मक बनाएं : डॉ. बिस्‍सा

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular