Friday, January 17, 2025
Hometrendingरामपुरिया जैन विधि कॉलेज के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम पर मनाई खुशियां...

रामपुरिया जैन विधि कॉलेज के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम पर मनाई खुशियां…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में विश्‍वविद्यालय में उच्‍च वरीयता परिणाम अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

Peerane Khan LL.M. Ist 54.75%
Peerane Khan LL.M. Ist 54.75%

इसी क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलएम पार्ट द्वितीय का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है। महाविद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने एलएल.एम द्वितीय वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। इसमें महाविद्यालय के छात्र चन्द्रशेखर ने 64.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थानछात्र गजेन्द्र सिंह मेहरा ने 64.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मनीष चुरा ने 62.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

Chandera Sakher LL.M. IInd 64.88%
Chandera Sakher LL.M. IInd 64.88%

इसी क्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएल.एम. पार्ट प्रथम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय का परीक्षा परीणाम लगभग 100 प्रतिशत रहा है।  महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने एलएल.एम प्रथम वर्ष में प्रथम श्रेणी अर्जित की है। जिसमें महाविद्यालय के छात्र धीरज चायल ने 62.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थानछात्र तमन्ना कौशिक 60.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा छात्र पिराणे खान ने 54.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।

Dheeraj Chayal LL.M. Ist 62.75%
Dheeraj Chayal LL.M. Ist 62.75%

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया एवं प्राचार्य डॉ. अन्नत किशोर जोशी ने उत्कृष्ट परिणाम पर समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यासडॉ. बालमुकन्द व्यासडॉ. शराफत अलीसुरेश भाटियाडॉ. प्रिती कोचरभरत जाजडा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी।

Gajendera Singh Mehra LL.M. IInd 64.33%
Gajendera Singh Mehra LL.M. IInd 64.33%

क्या नाराज हैं बेनीवाल? राजनीतिक गलियारों में सुलगना शुरू हो गया यह सवाल….

शाह को गृह, राज को रक्षा, निर्मला को विदेश, ऐसे हुआ मंत्रालयों को बंटवारा, देखें पूरी सूची….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular