Sunday, October 13, 2024
Hometrendingकेवल कमला निवास में गणपति महोत्सव में श्रद्धालुओं का रैला

केवल कमला निवास में गणपति महोत्सव में श्रद्धालुओं का रैला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com चौथानी ओझा चौक में स्थित कमला निवास में गणपति महोत्सव का आयोजन विधिवत हो रहा है। कमला निवास में विगत दो दशक से लगातार हो रहे इस महोत्सव में सुबह से शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

आयोजक भरत व्यास ने बताया की गणेश चतुर्थी के दिन इस उत्सव की शुरुआत हुई। महोत्सव में गणेश अथर्वशीर्ष, गणेश लक्ष्मी स्तोत्र, संकट मोचन गणेश व गणेश चालीसा के पाठ लगातार चलते रहते हैं। प्रतिदिन महाराष्ट्र के गणेश महोत्सव की तर्ज पर पंडाल को अलग थीम से सजाया जाता है।

व्यास ने बताया कि गणेश पुराण में वर्णित भगवान गणेश के लिए प्रतिदिन अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाकर आसपास के क्षेत्र में वितरित किया जाता है। व्यास परिवार विगत दो दशक से अपने स्तर पर ही यह आयोजन कर रहा है। कई दशकों तक महाराष्ट्र में रहे व्यास परिवार के स्वर्गीय जगदीश व्यास ने इस उत्सव की शुरुआत की थी लेकिन उनके असामयिक निधन के बाद इस महोत्सव को सीमित कर दिया गया। उसके बाद इस वर्ष फिर से इसे सार्वजनिक मंच दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular