Friday, March 29, 2024
Homeखेलराजस्थान की बेटी अपूर्वी ने पदक जीतकर खोला भारत का खाता

राजस्थान की बेटी अपूर्वी ने पदक जीतकर खोला भारत का खाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

राजस्थान की बेटी भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे एशियाई खेलों में कांस्य पदक पर निशाना लगाया है। अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत का पदक खाता भी खोल दिया।

जकार्ता और पालेमबंग में आयोजित एशियाई खेलों में रविवार से प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुई हैं। इसमें अपूर्वी और रवि ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम वर्ग के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए पदक जीता। जानकारी के अनुसार भारतीय जोड़ी ने कुल 429.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता जो एशियाड में भारत का किसी भी स्पर्धा में पहला पदक है। इस स्पर्धा में चीनी ताइपे की यिंगशिन लिन और शाओचुआन लू की जोड़ी ने खेलों का रिकार्ड बनाते हुये 494.1 अंक के साथ स्वर्ण जबकि रूझू झाओ और हारोन यांग की चीनी जोड़ी ने 492.5 अंकों के साथ रजत जीता।

हालांकि अपूर्वी और रवि की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में शानदार शुरूआत की। दोनों ने काफी समय तक दूसरा स्थान बनाए रखा, लेकिन 34 शॉट्स के बाद वे तीसरे स्थान पर खिसक गए। 38 शॉट्स के बाद भारतीय जोड़ी 390.2 के स्कोर पर चीन के साथ संयुक्त दूसरे पायदान पर पहुंच गई, लेकिन अंत में चीन ने भारत को तीसरे पायदान पर पछाड़ दिया।

Bikaner news politics crime university education

कभी गौशाला में गुजारी थीं रातें, अब सवा करोड़ को ‘गोल्ड’ दिलाएगी भारत की ये बेटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular