Thursday, March 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : तीन दिन गर्मी का येलो अलर्ट, बाद में गरज के...

राजस्‍थान : तीन दिन गर्मी का येलो अलर्ट, बाद में गरज के साथ पड़ेगी बौछारें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राहत वाली खबर दी है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, 2 से 4 मई तक राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक और लांग रेंज मौसम पूर्वानुमान के हेड आर. के. जेनामनि ने कहा कि इससे तापमान 36 और 39 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आने की संभावना है।

इससे पहले मौसम विभाग ने देश के 7 राज्यों गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। इनमें पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, एमपी और झारखंड शामिल हैं, जहां 29 अप्रैल से 1 मई के बीच गर्मी बढ़ने का अनुमान है। वहीं, आईएमडी ने कहा है कि अगले 4 दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में और अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू चलेगी। पश्चिमी राजस्थान के अलगअलग हिस्सों में 1-2 मई को भीषण लू की स्थिति रहेगी। विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणाचंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू के हालात बने हुए हैं और आने वाले 3 दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular