







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले 24 घंटे बाद कुछ थम सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 16 मई को तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसके अलावा 16 से 18 मई के बीच जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं–कहीं बारिश की संभावना जताई जा रही है। विभाग ने हालांकि, रविवार को भी कुछ इलाकों में आंधी–अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में भीषण हीटवेव का दौर अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। इसके बाद 16 व 17 मई को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहने व कहीं–कहीं पर आंधी–अंधड़ होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी प्रकार 17 मई को जयपुर संभाग में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है। जबकि, 18 मई को जोधपुर संभाग में कहीं–कहीं बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।



