





जयपुर Abhayindia.com कच्छ क्षेत्र के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है और वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ट्रफ लाइन राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इसके असर से बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। मंगलवार को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, आज से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते कई शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। प्रदेश के 5 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया। दिन में बारिश और हवा में नमी बढ़ने से दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री तक का अंतर रह गया।







