जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सत्ता और संगठन में तालमेल बैठाने और आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए शुरू हुई मंत्रियों की जनसुनवाई हंगामे में तब्दील हो गई। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चल रही जन सुनवाई के दौरान एनटीटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर मंत्री ममता भूपेश और बिजेंद्र ओला के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एनटीटी अभ्यर्थियों की कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कहासुनी भी हो गई। बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को पीसीसी मुख्यालय से बाहर निकाल दिया। आपको बता दें कि एनटीटी अभ्यर्थी नियुक्तियां नहीं होने से नाराज है तथा तुरंत भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
एनटीटी अभ्यर्थियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम 2018 से ही भर्ती प्रक्रिया के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विभाग उन्हें नियुक्ति नहीं देकर उनके साथ अन्याय कर रहा है। हमारी मांग पर यदि जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे क्योंकि अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।