





जयपुर abhayindia.com अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स ,नर्सेज, कंपाउंडर एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मियों से किराये का मकान खाली करवाने का दबाव बनाने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मकान खाली करवाने की शिकायत आते ही तत्काल मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
डोर टू डोर सप्लाई करने वाली एजेंसियों जैसे रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार, स्विगी, जोमैटो, फ्यूचर रिटेल के प्रतिनिधियों एवं मार्केटिंग मैनेजर्स के साथ मीटिंग करके उन्हें प्रेरित किया है कि वे अपनी इन सर्विसेज की गति और बढ़ाये। इनके समस्त कर्मियों को आने- जाने के लिए प्राधिकृत स्वीृकृति जारी की गई है इस स्वीकृति के आधार पर पुलिस द्वारा इनको रोका नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी प्रोविजनल स्टोर्स, जनरल स्टोर्स एवं किराना स्टोर्स के प्रतिनिधियों की थाना स्तर पर बैठक कर उन्हें प्रेरित किया है कि वे अपनी दुकानों को ज्यादा से ज्यादा समय तक खुली रखे। खुली रखने पर कोई पाबंदी नहीं है।
उन्होंने कहा कि आमजन अपने घर के नजदीकी स्टोर से ही सामान खरीदे या जनरल स्टोर से फोन करके सामान मंगवाले। ज्यादा ही जरूरी हो तो पैदल जाएं। घरों से बाहर व्हीकल मूवमेंट नहीं करें। बेवजह आवाजाही से बचे।





