Saturday, April 27, 2024
Hometrendingजरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण के लिए कलक्‍टर ने दिखाई हरी झंडी

जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण के लिए कलक्‍टर ने दिखाई हरी झंडी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के नाम से पूरा विश्व आज डरा हुआ है इस संकट की घड़ी में पूरा बीकानेर आमजन के साथ है। इसी विकट समस्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कैबिनेट मंत्री विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला की प्रेरणा से कोरोना राहत कोष का गठन राजीव यूथ क्‍लब के महेंद्र कल्ला के नेतृत्व में किया। इस कोष के माध्‍यम से बुधवार को जरूरतमंदों के लिए एक महीने की राशन सामग्री का वितरण शुरू किया गया। वितरण की शुरूआत आचार्यों की घाटी स्थित रमेश अग्रवाल कालू बड़ी वाला के निवास पर कोष के अस्‍थायी कार्यालय से जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने हरी झंडी दिखाकर की।

कोरोना राहत कोष के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल कालू ने बताया कि राजीव यूथ क्लब के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जो भी जरूरतमंद हैं उनको एक महीने का राशन जिसमें आटा, दाल-चावल, चीनी चाय-पत्ती, मिर्च-धनिया, साबुन इत्यादि सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

सामग्री वितरण की इस मुहिम में कोरोना राहत कोष के महेद्र कल्ला, रमेश अग्रवाल कालू, अनिल कल्ला, सुशील थिरानी, प्रमोद खजांची, नवरतन सिंघवी, मनीष सोनी, हाजी लियाकत अली, जय अग्रवाल (जकास पापड), राजेंद्र अग्रवाल (रूपचन्द मोहन लाल), विजय पित्ती, मोंटू मदन श्रीमाली, जतिन यादव, राजू अकासर, डीपी सोनी, कपिल जैन, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार किराडू, शिवशंकर बिस्सा, इकबाल समेजा, गजेंद्र सिंह राठौड़, वीर नाहटा, अशोक धारणिया, विकी आदि शामिल हैं।

Rajasthan : कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार की सुबह लाई ये अच्‍छी खबर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular