Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के इस जिले में बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची...

राजस्‍थान के इस जिले में बिगड़ रहे हालात, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 17…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/भीलवाड़ा। विश्‍वभर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस ने राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले को मुसीबत में डाल दिया है। यहां से एक और बुरी खबर आई है। बुधवार को 4 नए रोगियों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 17 हो गई है। इस स्थिति के चलते प्रदेश का समूचा सिस्‍टम सकते में है।

कलक्टर राजेंद्र भट्ट के अनुसार अब तक 17 रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। ऐसे में सरकार की चिंता और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि सभी होटल, धर्मशाला को अधिग्रहित कर छ हजार क्वारेंटाइन बैड तैयार किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलक्ट्रेट में वार रूम बनाया गया है। इसमें एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ये नियमित रूप से फील्ड की समीक्षा करेंगे। उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शहर में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अभी जिले में दस लाख से अधिक लोगों का सर्वे हो चुका है।

जानकारी के अनुसार, कलक्ट्रेट के पास ही शाम की सब्जी मंडी में कोरोना का पॉजीटिव केस आया है। इस कारण पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। अब यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस है। प्रशासन ने जिस घर में रोगी मिला है उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है। अब इस घर में कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। बताया गया है कि यह मरीज निजी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular