जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा है। बीती रात कई जगहों पर ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई।
आपको बता दें कि अलवर, हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई तो अलवर के टपूकड़ा में चने के आकार के ओले भी गिरे। वहीं, शनिवार को अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का असर रविवार को भी बना रहेगा। मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 30.8 15.1
बाड़मेर 32.5 17.7
बीकानेर 29.5 12.3
चूरू 26.8 15.0
जयपुर 27.3 16.6
जैसलमेर 27.4 13.1
जोधपुर 31.6 15.3
कोटा 30.0 20.9
श्रीगंगानगर 23.0 11.6
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज
विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….
बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…