





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज होने के साथ ही अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सधी हुई रणनीति के तहत अपने विधायकों को साध रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री निवास पर भी हलचल तेज हो गई है। रविवार सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी समेत कई मंत्री मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम गहलोत ने इनसे प्रदेश के ताजा हालात के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रदेश की सरकार को कोई खतरा नहीं है। सीएम गहलोत स्वयं विधायकों से फोन कर बात कर रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वकील कपिल सिब्बल के ट्वीट‘अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्या घोड़ों के अस्तबल से जाने के बाद ही हम जागेंगे?’, को लेकर भी सियासी गर्माहट तेज हो गई है।
इधर, खबरों में बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नाराज चल रहे 10-12 विधायकों के साथ सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। जो विधायक दिल्ली पहुंचे, उनमें सुरेश टांक, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, ओम प्रकाश हुडला, राजेंद्र बिधुड़ी, पीआर मीणा समेत अन्य हैं। वहीं, पार्टी के नेताओं का कहना है कि सचिन आमतौर पर रविवार को दिल्ली में ही अपने परिजनों से मिलने के लिए जाते हैं, इसलिए इसे सियासी घटनाक्रम से जोडना सही नहीं है।
आपको बता दें कि राजस्थान में सरकार गिराने की आशंका और विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार ने राज्य की सीमाओं को फिर से सील कर दिया है। गृह विभाग ने शनिवार देर रात इसके आदेश जारी कर दिए थे। राजस्थान से बाहर जाने के लिए सरकारी अनुमति जरूरी होगी। अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच बॉर्डर पर की जाएगी। हालांकि, इस आदेश को निकालने की वजह प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को बताया गया है।
राजस्थान में सीटों की स्थिति…
कांग्रेस : 107
भाजपा : 73
निर्दलीय : 13
आरएलपी : 3
बीटीपी : 2
लेफ्ट : 2
बीकानेर के कोने-कोने से आए 106 कोरोना मरीज
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, अभी-अभी कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी और सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
बीकानेर में आज ये नए केस मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, पाबू बारी, नत्थूसर गेट, पुष्करणा स्कूल के पास, पारीक चौक, समता नगर, चौपडाबाडी, जस्सूसर गेट, शिवा बस्ती, लालीमाई बगीची के पास, स्वामियों का मोहल्ला, तेलीवाडा चौक, मोहल्ला सिपाहियान, तेलीवाडा चोक, सर्वोदय बस्ती, पुरानी जेल रोड, मूंधडाेें का चौक एसआर हॉस्टल, धोबी तलाई, अंबेडकर कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, उदयरामसर, बडा बाजार, भीनासर, गंगाशहर, नोखा मंडी, गोपेेेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीदासर बारी, डागा चौक, मुक्ताप्रसाद नगर, बारह गुवाड, सब्जी मंडी बीकानेर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, पवनपुरी, जोशीवाडा, मदीना मस्जिद रोड, नत्थूसर बास, बेणीसर बारी, गजनेर रोड, गेमना पीर रोड, आडसर बास श्रीडूंगरगढ, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ क्षेत्रों से आए हैं।
सियासी घमासान के बीच मंत्री डॉ. कल्ला अचानक जयपुर रवाना, दे गए ये खास हिदायत…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





