Saturday, April 27, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान निकाय चुनाव : अब निर्दलीयों पर डाले जा रहे डोरे, बीकानेर...

राजस्‍थान निकाय चुनाव : अब निर्दलीयों पर डाले जा रहे डोरे, बीकानेर के देशनोक में भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव नतीजे जारी होने के बाद कांग्रेस को जहां 19 निकायों में ही पूर्ण बहुमत मिला है तो वहीं, बीजेपी को 24 निकायों में पूर्ण बहुमत मिला है। जबकि, 46 निकाय ऐसे हैं जहां पर सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथों में है। आपको बता दें कि इन 46 निकायों में 9 निकाय ऐसे हैं जहां निर्दलियों को बहुमत है। ऐसे में शेष निकायों में सत्‍ता की चाबी अपने हाथ में लेने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों पर डोरे डालने में जुट गई है। बीकानेर के देशनोक नगर पालिका में भी कांग्रेस और भाजपा सत्‍ता से दूर है और निर्दलीयों पर डोरे डाल रही हैं। यहां बोर्ड बनाना उच्‍च शिक्षा राज्‍यमंत्री भंवर सिंह भाटी के लिए चुनौती बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस ने जोड़तोड़ की राजनीति के तहत निर्दलियों को अपने साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस के विधायक और स्थानीय नेता लगातार निर्दलियों के संपर्क में हैं। आज दोपहर तक निर्दलियों को भी कांग्रेस अपनी बाड़ांबदी में शामिल कर लेगी। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि अधिकांश निर्दलीय उनके साथ आ जाएंगे।

जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से विधायकों को टास्क दिया गया है कि वह 37 निकायों में निर्दलियों के सहारे कांग्रेस का बोर्ड बनाएं। ऐसे में विधायक और स्थानीय नेताओं ने निर्दलीयों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज कर दी है।

इधर, भाजपा नेता भी लगातार निर्दलीयों से संपर्क साध रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि निर्दलीय किस के पाले में जाकर किसका बोर्ड बनवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

आपको बता दें कि 90 निकायों के 3035 वार्डों के आए चुनाव परिणाम में भाजपा को 1140 वार्ड में जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को 1197 वार्डों में जीत मिली है। जबकि, 634 वार्डों में निर्दलीयों की जीत हुई है। इसके अलावा एनसीपी को 46 वार्डों में जीत मिली है। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को 13, बीएसपी को एक, सीपीआईएम को 3 वार्डों में जीत मिली है।

बीकानेर: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई, जब्त की अवैध शराब…

बीकानेर : विश्वविद्यालय जल वितरण योजना का शिलान्यास एवं रेन वाटर स्टोरेज टैंक का हुआ लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular