Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, अलग-अलग थाना क्षेत्रों...

बीकानेर: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई, जब्त की अवैध शराब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में अवैध शराब के कारोबार करने वालों के नकेल कसने के लिए जिला पुलिस हरकत में आ गई है।

पुलिस महानरीक्षक प्रफुल्ल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बीछवाल, नयाशहर व पांचू पुलिस थाने की ओर से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है, इनमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। ंबीछवाल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं सदर वृत्ताअधिकारी पवन कुमार नेतृत्व में बीछवाल थाना पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए ने एएसआई गुमानसिंह के सान्निध्य में भुट्टा चौराह से करमीसर निवासी मदन साहरण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 पव्वे अवैध शराब जब्त की। वहीं दूसरी टीम ने उप निरीक्षक सुमन शेखावत के नेतृत्व में बीछवाल स्थित फिल्टर प्लांट के समीप अवैध शराब बेच रहे प्रभूराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब के 43 पव्वे जब्त किए। तीसरी टीम ने उपनिरीक्षक अनूपसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नहर पुलिया के समीप सुरजाराम ओड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 42 पव्वे जब्त किए।

डोडा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार…

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)सुनील कुमार एवं नोखा वृत्ताअधिकारी नेमसिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए ओरण लोलाई नाडी सारुडा क्षेत्र से गेननाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो डोडा-पोस्त जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

नया शहर थाना: 

अवैध शराब के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस गठित टीम ने नया थाना अधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नत्थूसरबास क्षेत्र निवासी सतीश नाथ, सुथारों का मोहल्ला निवासी मुरली स्वामी, प्रताप बस्ती निवासी फारुख को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में भाटो के बास क्षेत्र से सतीश नाथ को 48 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी मुरली स्वामी को पूगल पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 45 पव्वे जब्त किए, तीसरे मामले में रामपुरा बस्ती में बाईपास रोड से फारुख को गिरफ्तार उसके कब्जे से 48  पव्वे देशी शराब जब्त की। तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular