Sunday, April 28, 2024
HometrendingRajasthan Election : आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 10 हजार शिकायतें...

Rajasthan Election : आचार संहिता उल्लंघन की अब तक 10 हजार शिकायतें मिली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सी-विजिल एप पर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 के आचार संहिता उल्लंघन की अब तक दस हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन की जो भी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल रही हैं, उन पर यथासभंव सौ मिनट की तय समयसीमा में ही कार्रवाई कर उनका निस्ताण किया जा रहा है। सी विजिल के माध्यम से आज की स्थिति में कुल 10,002 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से सही पाई 3,054 शिकायतों में से 3,044 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष 10 शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन विभाग के स्तर पर हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। सी- विजिल एप के माध्यम से निगरानी कार्य में नागरिकों की सहभागिता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आम नागरिक मौके से शिकायतों के फोटो एवं वीडियो आदि साक्ष्य भेजकर सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular