जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जेडीए ने शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर के ईकोलॉजिकल जोन में कार्रवाई की।
जेडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान थाने के सामने 32 बीघा कृषि भूमि पर विनायक विहार नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेन्द्र शर्मा के अनुसार, यहां बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य चल रहा था।
कार्यवाही के दौरान जेडीए ने ग्रेटर निगम के साथ सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बी टू बाईपास चौराहा से जवाहर सर्कल टर्मिनल-2 तक और पत्रिका गेट से डब्ल्यूटीपी तक कार्रवाई की गई।