








जयपुर Abhayindia.com राज्य सरकार ने देर रात 27 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 10 उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। बताया जाता है कि आरएएस अधिकारियों की अभी एक और सूची पर भी उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। यह सूची भी जल्द ही जारी होने की संभावना है।
इनके हुए तबादले…
आकाश तोमर विशिष्ट सहायक, परिवहन मंत्री, विवेक कुमार सचिव राज्य समाज कल्याण बोर्ड, रजनी सिंह अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल, जगदीश बुनकर शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग, श्याम सिंह शेखावत अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, मोहम्मद सलीम खान अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, अनिल पूनिया भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, राजवीर सिंह चौधरी, रजिस्टार शेखावटी विश्वविद्यालय, राजेश कुमार नायक एसडीएम प्रतापगढ़, आकाश रंजन उप शासन सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप सिक्स, सुरेश कुमार यादव एडीएम भरतपुर, त्रिलोक मीणा एसडीएम बयाना, खेमाराम यादव सचिव अल्पसंख्यक आयोग, रविंद्र कुमार उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, कैलाश चंद गुर्जर एसडीएम बेंगू, रतन लाल योगी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग, एकता काबरा एसडीएम सांगानेर, सुरेंद्र प्रसाद एसडीएम सीकरी, सरिता मल्होत्रा कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ, मांगीलाल एसडीएम बाप जोधपुर, हरि सिंह देवल एसडीएम सुमेरपुर पाली, ललित मीणा एसडीएम उज्जैन भरतपुर, नवनीत कुमार एसडीएम बसवा दौसा, लाखन गुर्जर एसडीएम कठूमर अलवर, रामकिशोर मीणा एसडीएम कोटकासिम, मणिलाल तीरगर सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।





