Friday, April 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू, मान गए जोशी...

राजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही कल फिर से होगी शुरू, मान गए जोशी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार से फिर से शुरू होगी। आपको बता दें कि स्‍पीकर सी. पी. जोशी ने बुधवार को सत्ता पक्ष के रवैये से नाराज होकर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। अब बताया जा रहा है कि आज स्पीकर सीपी जोशी कार्यवाही शुरु करने के लिए मान गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में स्‍पीकर जोशी की मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता हो गई। इसके स्‍पीकर जोशी मान गए। स्‍पीकर जोशी ने इसके बारे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबंचंद कटारिया को भी जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि अब दो दिन चलने वाली कार्यवाही में विधायी कार्य पूरे कराए जाएंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को विधानसभा में स्पीकर जोशी की संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल से तीखी नोंकझोंक उस समय हुई जब सदन में विपक्ष का हंगामा शांत होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी अपनी बात कहना चाह रहे थे। स्पीकर जोशी इसके लिए राजी नहीं थे और उन्होंने धारीवाल को बोलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन धारीवाल नहीं माने और बोलते रहे। धारीवाल नहीं माने तो नाराज स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर सदन से बाहर चले गए।

राजस्‍थान : खूब ही बरस रहा सितम्‍बर, 15 दिन में बांधों के सूखे हलक हो गए तर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular