Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingबीकाणा की शान, रक्तवीरों का सम्मान कार्यक्रम 26 को

बीकाणा की शान, रक्तवीरों का सम्मान कार्यक्रम 26 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी 2022  आयोजन 26 जून को गणेशं रिसॉर्ट्स बीकानेर में हो रहा है। हिंदुस्तान की रक्त को समर्पित संस्थाएं बीकानेर में आगमन शुरू हो चुका है। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक की ओर से कार्यक्रम के लिए कार्य विभाजन किया गया। राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने बताया कि मुख्य अतिथि केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि शिक्षामंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला, संभागीय आयुक्‍त नीरज के पवन, कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल होंगे।

शहर अध्यक्ष मुकुंद ओझा ने बताया यह देश में पहली बार हो रहा है जहां संपूर्ण भारत की रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं का सम्मान होगा। बाहर से आने वाली समस्त संस्थाओं के रुकने की व्यवस्था बीकानेर की अलग-अलग होटलों में की गई है। जिनके रुकने की व्यवस्था को घनश्याम सारस्वत, भानु बोहरा, दीपक सारस्वत, गौरव चौधरी, प्रदीप सिंह, मुकुल डागा देख रहे हैं। महिला रक्तदात्रीयों के रुकने व्यवस्था आशा पारीक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी देख रहे हैं। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण इन्द्र कुमार चाण्डक ने करके व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा ने बताया बीकानेर के प्रबुद्धजन एवं कार्यक्रम के सहयोगी महावीर रांका, अशोक मोदी, जुगल राठी, व्यम क्लब एवं अन्य संस्थाओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर निर्देशित किया। देश के कोने-कोने से आने वाली ब्लड की सेवा में लगी संस्थाओ के स्वागत एवम कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया।

संपादकीय : “अभय इंडिया” की स्‍थापना का बेमिसाल एक दशक, निष्‍पक्ष पत्रकारिता के बूते किया 11वें वर्ष में प्रवेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular