Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थानई-सिगरेट पर प्रतिबंध की तैयारी, कमेटी बनाई

ई-सिगरेट पर प्रतिबंध की तैयारी, कमेटी बनाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। देश के कुछ राज्यों की तर्ज पर अब राजस्थान में भी ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। फिलहाल देश में पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, केरल, कर्नाटक, मिजोरम और उत्तरप्रदेश में ई-सिगरेट पर रोक लगाई जा चुकी है।

राजस्थान में भी ई-सिगरेट के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता को इस बारे में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। सरकार के निर्देश पर वीनू गुप्ता ने पांच चिकित्सकों की एक टीम बनाई है। सूत्रों की मानें तो यह टीम ई-सिगरेट से स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभावों पर विशेषज्ञों से बातचीत कर 15 जून को रिपोर्ट देगी। इसके बाद प्रदेश में ई-सिगरेट पर रोक लगाने का निर्णय किया जाएगा। सरकार ने ई-सिगरेट का कारोबार करने वालों पर भी निगरानी रखना शुरू कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि अब तक देश के सात राज्यों में ई-सिगरेट पर रोक लगाई जा चुकी है।

क्या है ई-सिगरेट?

ई-सिगरेट एक ऐसा यंत्र है, जो देखने में साधारण सिगरेट जैसा लगता है। इसमें एक बैट्री और एक कारट्रिज होती है। कारट्रिज में निकोटीन युक्त तरल पदार्थ होता है, जो बैट्री की सहायता से गर्म होकर निकोटिन युक्त भाप देता है। इसे सिगरेट के धुंए की तरह लोग पीते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular