बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शुक्रवार को बीकानेर आगमन के दौरान कांग्रेस की ओर से तल्ख लहजे में दी गई विरोध की चेतावनी के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ ही कई नेता भूमिगत भी हो गए है। पुलिस ने ऐसे नेताओं को पाबंद करने के लिए उनके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। इस बीच जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने आगाह किया है कि मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि बुधवार शाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की ओर से जारी प्रेस बयान में मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर विरोध की चेतावनी देते हुए आह्वान किया था कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आ रही है। एक बार फिर बीकानेर को सिर्फ वादों के अलावा कुछ नही मिलेगा। वो ऐशो-आराम कर सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए खर्च कर चली जाएगी, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का बीकानेर आगमन पर भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पिछले दौरे के दौरान जनता से किये गए वादे अभी तक पूरे नही हुए और ना ही कांग्रेस द्वरा स्वीकृत काम पूरे हुए है।
प्रेस बयान में आगाह किया गया है कि मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन इस मुगालते में ना रहे कि बीकानेर की जनता और कांग्रेस सो रही है वो अपने हक़ और हकूक के लिए लडऩा जानती है और इसी के चलते जगह जगह मुख्यमंत्री का विरोध होगा। गहलोत के अलावा पीसीसी सदस्य जिया उर रहमान आरिफ ने भी बुधवार शाम बयान जारी कर आगाह किया कि यदि समय रहते शहर में बरसाती जलभराव वाले क्षेत्रों की सुध नहीं ली गई तो मुख्यमंत्री को जन विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
कांग्रेस नेताओं के इन प्रेस बयानों की भनक लगने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, यूथ कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग समेत कांग्रेस के उन नेताओं निगरानी बढ़ा दी है, जो मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन कर सकते है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं की निगरानी के लिये एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, नया शहर सीआई बहादुर सिंह, कोटगेट सीआई अरविन्द भारद्वाज, गंगाशहर थाना प्रभारी सुभाष बिजारिणयां, सदर थाना सीआई ऋषिराज सिंह भी शामिल है।
कांग्रेस नेता की चेतावनी- … तो सीएम को करना पड़ेगा जन विरोध का सामना