





जयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) मुख्यालय के निर्देश पर चूरू इकाई ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए चूरू जिले के रतनगढ़ थाना की पुलिस चौकी बीरमसर के हैड कांस्टेबल धनपत सिंह को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें में आरोपीगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी धनपत सिंह द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये धनपत सिंह द्वारा परिवादी से 13 हजार रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की। जिसमें से आरोपी हैड कांस्टेबल द्वारा 5 हजार रूपये स्वयं के पास बतौर रिश्वत रखकर शेष 8 हजार रुपये वापिस परिवादी को लौटा दिये, जिस पर उसे रंगे हाथों मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
बीकानेर : पार्क में घूमने के लिए निकला दुकानदार वापस नहीं लौटा, थाने के पास मिली बाइक…
बीकानेर क्राइम : लाखों की चोरी के मामले में “घर के भेदी” सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, कहा- ये हॉर्स ट्रेडिंग का मॉडल लाए हैं, 200 लोगों की टीम…





