Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपाकिस्‍तान टीम में पड़ी फूट, भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में...

पाकिस्‍तान टीम में पड़ी फूट, भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसे भड़के कप्‍तान सरफराज….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खेल डेस्‍क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को हुए मुकाबले में भारत से बुरी हारी पाकिस्‍तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकइस हार की सबसे अहम वजह टीम के खिलाड़ियों में गुटबाजी और उनकी सरफराज से नाराजगी बताई जा रही है। मैनचेस्टर में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 337 रन का लक्ष्य दिया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में पाक को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य मिला थालेकिन टीम 212 रन ही बना पाई।

बेसिक सीनियर सैकंडरी स्कूल बीकानेर

आपको बता दें कि पाकिस्तान के समा न्यूज चैनल ने कहा कि आउट होने के बाद जब सरफराज ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो वे भड़क उठे। हालांकिजब न्यूज एजेंसी ने पाक खिलाड़ियों से संपर्क किया तो उन्होंने गुटबाजी की बात से इनकार कर दिया। लेकिनइन खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की कि सरफराज कुछ खिलाड़ियों पर भड़क गए थे।

सरफराज ने इमादइमाम पर लगाया आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिकसरफराज ने इमाद वसीम और इमाम उल हक समेत कुछ खिलाड़ियों पर समर्थन ना करने और अलग ग्रुप बनाने का आरोप लगाया। कुछ अन्य रिपोर्टों में भी कहा गया कि पाक टीम कई हिस्सों में बंटी हुई है। दुनिया न्यूज चैनल ने कहा कि पाक टीम में दो ग्रुप हैं। एक मोहम्मद आमिर की अगुवाई में चलता है तो दूसरा इमाद चला रहे हैं। इमाद का ग्रुप ही सरफराज की हार की वजह है।

पहले भी लगे आरोप

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के सामने भी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद पाकिस्तान के एक नामचीन कलाकार और क्रिकेट फैन ने वॉइस मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने शोएब मलिकइमादबाबर आजम पर गुटबंदी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि यह गुट सरफराज के खिलाफ काम कर रहा है और उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है।

….इसलिए पाक के लिए मुमकिन नहीं ये जीत, भारत विश्‍व कप में सातवीं जीत की ओर

पीबीएम अस्‍पताल में दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का व्यापक असर, गुहार लगाते रहे….

घर में भारत-पाक मैच देख रहा था परिवार, और बदमाशों ने बोल दिया हमला..रात भर रही दहशत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular