Saturday, December 28, 2024
Hometrendingकेरियर प्रदर्शनी और वार्ता का आयोजन, यूइबी के किराडू ने छात्र-छात्राओं का...

केरियर प्रदर्शनी और वार्ता का आयोजन, यूइबी के किराडू ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजकीय उच्च माध्यमिक प्रताप बस्ती स्कूल में विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर की ओर से केरियर प्रदर्शनी एवं करियर वार्ता का आयोजन किया गया। यूइबी के नगेंद्र नारायण किराडू ने छात्रों व छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि अपने करियर बनाने के बारे में अभी से आप लोगों को सोचना पड़ेगा और समर्पण एवं अनुशासन और दृढ़ निश्चय से आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हो। इस अवसर पर छात्र छात्राओं अध्यापक से लेकर आइएएस बनने तक की जिज्ञासा इस प्रदर्शनी के दौरान व्यक्त की और प्रदर्शनी की उपयोगिता को समझा।

प्राचार्या डॉ. अनु पंवार कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शाला में होनी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं को लाभ मिल सके। यही वो अवसर है जब छात्र छात्राएं अपने केरियर के प्रति सजग हो सकेंगी। शाला के शारीरिक शिक्षक जेपी रंगा ने प्रदर्शनी को सराहा और सहयोग भी किया। साथ ही यूइबी द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित पेंपलेट्स भी निशुल्क वितरित किए गए। रोजगार विभाग के फ्लेक्स और चार्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका संचालन नगेंद्र किराडू द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular