








बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शपथ ग्रहण समारोह व बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) के 112वें स्थापना दिवस के अवसर व बैंक की बीकानेर शाखा व रोटरी मिडटाउन की सहभागिता से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उदेश्य से मोहता सराय, नेहरु नगर स्थित सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में वाटर कूलर व वाटर प्योरीफायर भेंट किया गया|
कार्यक्रम संयोजक अक्षय व्यास ने बताया की इस जल मंदिर का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा, बीकानेर क्षेत्र की उप महाप्रबंधक सुश्री सविता डी केणी, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन अध्यक्ष रोटे. तुलसीराम जाजडा और उप क्षेत्रीय प्रमुख शिवानंद व मिडटाउन सचिव ऋषि आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मदन लाल बिश्नोई, जयशंकर सोनगरा, आरबीडीएम व ईशान, विपणन प्रबंधक, अक्षय व्यास व रोटरी मिडटाउन से पूर्व अध्यक्ष सुरेश राठी, कोषाध्यक्ष पवन सुथार, वीरेंदर आर्य, श्यामा पुरोहित, सुषमा व्यास मौजूद रहे। महाविद्यालय प्राचार्य रितेश व्यास ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजस्थान में कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री ने दिया ये तोहफा…





