Friday, May 3, 2024
Hometrendingखुलासा : जेल में 600 रुपये का गुटखा और 1500 रुपये का बीड़ी का...

खुलासा : जेल में 600 रुपये का गुटखा और 1500 रुपये का बीड़ी का बंडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अजमेर सेंट्रल जेल में चल रहे वसूली के गोरखधंधे का खुलासा कर दिया है। एसीबी ने जेल के चार कर्मचारियों सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह हर माह 20 से 25 लाख रुपये की उगाही कर रहा था। जेल में गुटखा 600 रुपये में और बीड़ी का बंडल  1500 रुपये में बंदियों को उपलब्ध हो रहा था। परिवारजन से मिलानेमोबाइल उपलब्ध कराने जैसी सुविधाओं के लिए भी अलग-अलग दरें निर्धारित थी।

इस बड़ी कार्रवाई को एसीबी के आईजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया। एसीबी के एस.पी. डॉ. राजीव पचार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जेल में वसूली का खेल चल रहा है। इस पर टीमें बनाकर जांच करवाई गई। टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 जेल के ही कर्मचारी हैं, जबकि सरवाड़ निवासी शैतान सिंह जेल में बंद था और शनिवार ही पैरोल पर छूटने वाला था वहीं लौंगिया निवासी दीपक उर्फ सनी पैरोल पर बाहर आया हुआ थाशनिवार को ही इसे जेल वापस जाना था। सनी के भाई सागर को भी गिरफ्तार किया है।

डॉ. पचार ने बताया कि यह गिरोह प्रत्‍येक माह में 20 से 25 लाख रुपये की कैदियों से वसूली करते थे। यह वसूली कैदियों को सुविधाएं देने के नाम पर की जाती थी। सुविधाओं में कैदी को घर का खाना,बीड़ीसिगरेटगुटखा या अन्य प्रतिबंधित नशामोबाइल आदि शामिल है। 

स्‍कूल परिसर में लगाए दो सौ पोधे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular