Friday, May 3, 2024
Hometrending ...तो अब पूजा-पाठ और ज्‍योतिषियों के भरोसे कर्नाटक में चल रहा 'नाटक'

 …तो अब पूजा-पाठ और ज्‍योतिषियों के भरोसे कर्नाटक में चल रहा ‘नाटक’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बेंगलुरू abhayindia.com कर्नाटक में सरकार बचाने और गिराने का नाटक‘ अब भी जारी है। बीते 14 दिनों से मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालात यह है कि तीनों मुख्य पार्टियां विधायकों की जोड़-तोड़ में जुटी हुई हैं। इसके अलावा भगवान की पूजा और टोटकों का सहारा लेने के साथ ज्योतिषियों की राय भी ली जा रही है। सत्तारूढ़ जेडीएस के नेताओं का कहना है कि यदि विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा मंगलवार तक खिंच गई तो कुमारस्वामी की सरकार बच जाएगी। जेडीएस नेता ज्योतिषियों के हवाले से ये दावा कर रहे हैं। जेडीएस के एक सदस्य ने कहा कि जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ाकुमारस्वामीउनके भाई एचडी रेवन्ना और उनका परिवार सरकार बचाने के लिए विशेष पूजा कर रहा है।

कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना ज्योतिषों की सलाह के अनुसार ही हर काम करते हैं। पिछले दिनों जबसे कुमारस्वामी की सरकार पर खतरा मंडराया है वे नंगे पैर चल रहे हैंताकि दुष्ट शक्तियां दूर रहें। रेवन्ना गुरुवार को विधानसभा में भी नंगे पैर आए थे और उनके हाथ में एक नींबू था। कर्नाटक में इस नींबू को लेकर भी विवाद हो रहा है। बीजेपी का आरोप है कि वे टोटके के लिए नींबू लेकर आए थेहालांकि कुमारस्वामी ने इससे इनकार किया है। बताया जा रहा है कि रेवन्ना मुसीबत के वक्त अपने हाथ में नींबू रखते हैं। इधरपूजा पाठ का दौर भाजपा खेमे में भी चल रहा है। भाजपा सांसद करंदलजे येदियुरप्पा के सीएम बनने के लिए अनुष्ठान कर रही है। इसके लिए वह मंदिर में 10001 सीढ़ियां चढ़कर पहुंची थी।

खुलासा : जेल में 600 रुपये का गुटखा और 1500 रुपये का बीड़ी का बंडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular