Saturday, April 27, 2024
Hometrendingबीकानेर स्‍थापना पर धरणीधर में कवि सम्‍मेलन की धूम, शख्सियतों का किया...

बीकानेर स्‍थापना पर धरणीधर में कवि सम्‍मेलन की धूम, शख्सियतों का किया सम्‍मान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में स्थानीय धरणीधर प्रांगण में देर रात तक विराट कवि सम्मेलन एवं बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रंग-बिरंगी रोशनी में नहाए धरणीधर प्रांगण में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में सतनाम कवि हरीश हिंदुस्तानी, कवि गणेश कलवाणी, कवियत्री कनक रतनू और कवि भवानी पाईवाल ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

कवियत्री कवियत्री कनक रतनू ने बालिकाओं की शिक्षा और संस्कारों जुड़ी अपनी कविता के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। वहीं, कवि भवानी पाईवाल ने राजस्थान के गौरव और बीकानेर की संस्कृति पर आधारित अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। वीर रस के कवि गणेश कलवाणी ने आज से ओत-प्रोत अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को देशभक्ति से सरोबार कर दिया।

नवलगढ़ से आए कवि हरीश हिंदुस्तानी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवि हरीश हिंदुस्तानी ने हास्य और व्यंग्य के जरिए वर्तमान परिस्थितियों पर खूब कटाक्ष कर श्रोताओं की दाद बटोरी। कवि सम्मेलन मैं पधारे कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, गायत्री प्रकाशन द्वारा कवियों को पुस्तकों का पैक उपहार स्वरूप दिया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शख्सियतों को बीकानेर गौरव सम्मान दिया गया। बीकानेर के गौरव अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मगन सिंह राजवी, मांड गायिका अल्लाह जिलाई बाई ( मरणोपरांत), इंडियन आइडल संदीप आचार्य (मरणोपरांत), मशहूर भारतीय कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग (मरणोपरांत), गौसेवी संत पद्माराम कुलरिया (मरणोपरांत) को बीकानेर गौरव सम्मान दिया गया। अल्लाह जिलाई बाई का सम्मान लेने डॉक्टर अजीत सुलेमानी, सुधीर तैलंग का सम्मान डॉ असित गोस्वामी, संत श्री पद्माराम कुलरिया का सम्मान राज जांगिड़ और इंडियन आइडल संदीप आचार्य का सम्मान आनंद आचार्य ने प्राप्त किया। गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया का सम्मान उनके अनुयायी राज जाँगिड ने प्राप्त कर कहा कि ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया ने जो सेवा का बीज बोया था आज उनके तीनों पुत्र कानाराम, शंकरलाल व धरमचंद कुलरिया के रूप में जनसेवा का मजबूत वट वृक्ष बन गये है।

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं में श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी, पुनरुत्थान चैरिटेबल फाउंडेशन, मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी, समाजसेवी राजेश चुरा, पत्रकार सुरेश बोड़ा, रामायण पाठी शिवकुमार कल्ला, अंतरराष्ट्रीय पगड़ी कलाकार पवन व्यास एवं अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा का सम्मान किया गया।

बीकानेर गौरव सम्मान कार्यक्रम के तहत बीकानेर के पूर्व विधायकों का भी मरणोपरांत सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक और बीकानेर के पहले विधायक मोतीचंद खजांची, पूर्व विधायक मुरलीधर व्यास, पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित, पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी, पूर्व विधायक महबूब अली और पूर्व विधायक नंदलाल व्यास का मरणोपरांत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकिशन आचार्य ने की। समारोह के मुख्य अतिथि जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) थे तथा विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित थीं।

इस दौरान रामकिशन आचार्य ने बीकानेर में आयोजित होने वाले इस तरीके के आयोजनों को लेकर आपणी हथाई की टीम का साधुवाद किया। पुजारी बाबा ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मगन सिंह राजवी सहित पधारे गणमान्य लोगों का आभार जताया और आशीर्वाद दिया। महापौर सुशीला कंवर ने बीकानेर में आयोजित हुए इस ऐतिहासिक आयोजन को बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सबसे बेहतरीन कार्यक्रम बताया और कहा कि हमारे दिवंगत गौरवशाली व्यक्तित्व का सम्मान करना उनके लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम का संचालन बीकानेर के प्रतिष्ठित मंच संचालक गणेश कलवाणी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular