Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री बदलने को लेकर बयानों के बाण हुए तेज, अब...

राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री बदलने को लेकर बयानों के बाण हुए तेज, अब मंत्री जोशी और मेघवाल ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच अब कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के अशोक गहलोत की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान के बाद अब दो और मंत्रियों के बयान सामने आए है।

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सीएम हैं। मुख्यमंत्री बदलने की बात नहीं हुई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है। मुख्यमंत्री रखना, बदलना हाईकमान के हाथ की बात है। गहलोत अच्छा काम कर रहे हैं। राजस्थान की जनता उनके काम से बहुत खुश है। आगे गहलोत इसी प्रकार जनता की सेवा करते रहेंगे। चुनाव तो सीएम के नेतृत्व में ही लड़े जाते हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है।

आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि मैं धारीवाल के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। अशोक गहलोत सीनियर नेता हैं। गहलोत ने कोरोना जैसी महामारी में भी बागडोर बेहतरीन तरीके से संभाली है। विकास के लिए रिकॉर्ड तोड़ बजट लाए हैं। जहां तक आपस के विवाद की बात है तो यह तो हर पार्टी में है।

आपको बता दें कि इससे पहले यूडीएच मंत्री धारीवाल ने दिल्ली में सचिन पायलट पर नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा था कि जिंदा रहने के लिए वो मीडिया में छपवाते रहते हैं। राजस्थान में अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री रहेंगे। चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में होंगे। धारीवाल के बयान के बाद अब और मंत्री भी उसी लाइन पर बयान दे रहे हैं। धारीवाल और दूसरे मंत्रियों के बयानों को कांग्रेस में गहलोत खेमे के मुखर होकर अपने नेता के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे पायलट खेमे को जवाब से जोड़कर देखा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular