Monday, May 6, 2024
Hometrendingबिनानी कॉलेज में एन.एस.एस. के तीसरे दिन आयोजित हुई परिचर्चाएं

बिनानी कॉलेज में एन.एस.एस. के तीसरे दिन आयोजित हुई परिचर्चाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना को तीनों ईकाईयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में आज व्याख्यान, परिचर्चा तथा आखर-ज्ञान संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Binani Girls College Bikaner
Binani Girls College Bikaner

एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में ‘‘स्वस्थ जीवन व पौष्टिक आहार विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें एएसजी अस्पताल के सत्येन्द्र जाखड़ तथा कपिल जैन ने छात्रा स्वयं सेविकाओं को बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए पौष्टिक आहार अति आवष्यक है पौष्टिक आहार में सभी मिनरल, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, शामिल होते हैं और ऐसे संतुलित आहार से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि दिमाग भी स्वस्थ रहता है।

एनएसएस अधिकारी मुकेश बोहरा ने बताया कि शिविर के अगले चरण में ‘‘सामाजिक कुरीतियाँ’’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। छात्रा मुस्कान ने बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक अभिशाप बन चुका है जो पारिवारिक रिश्‍तों में जहर घोल रहा है वहीं छात्रा रितिका ने बताया कि समाज का युवा वर्ग आज नशे की चपेट में आता जा रहा है और अपने मार्ग से भ्रमित हो रहा है। छात्रा धनेश्‍वरी ने बताया कि समाज को शिक्षित करने की आवश्‍यकता है। कार्यक्रम के अगले चरण में हिन्दी प्रवक्ता डॉ. घनश्‍याम व्यास ने बच्चों को साक्षरता कार्यक्रम के तहत आखर ज्ञान करवाया जिसके अन्तर्गत जीवन में निरक्षर व्यक्ति किस प्रकार आठ रेखाओं चिह्नों से आसानी से हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित के चिह्नों को सीख व समझ सकता है।

कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कक्षावार एक लिखित प्रश्‍नोतरी की लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित अतिलघुरात्मक प्रश्‍न पूछे गये। यह लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम स्थान चंचल व्यास तथा हर्षिता ओझा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर शिवानी सुथार, अंजलि व्यास तथा निधि व्यास रही तथा तृतीय स्थान पर दीपिका पंचारिया, कोमल व्यास तथा यषस्वनी शर्मा रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular