Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : बादलों ने डाला डेरा, कई क्षेत्रों का पारा गिरा, बीकानेर...

राजस्‍थान : बादलों ने डाला डेरा, कई क्षेत्रों का पारा गिरा, बीकानेर संभाग में कोहरे का दौर शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उत्‍तरी हवाओं के चलते राजस्‍थान में आज मौसम का मिजाज बदल गया है। अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। फतेहपुर सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, जयपुर में बीती रात को 9.8, पिलानी में 5, चूरू का 4.1, बीकानेर का 8, श्रीगंगानगर का 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इस बीच, कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है। बीकानेर, हनुमानगढ़ में मंगलवार सुबह घना कोहरा छा गया। सर्दी के मौसम में इस बार अब तक जिले भर में इतना गहरी धुंध नहीं छाई थी। सडक़ों पर चालकों ने लाइट जलाकर धीमी गति से वाहनों को चलाया। सुबह करीब ग्यारह बजे तक कोहरा छाया रहा। दोपहर तक बादलवाही बनी हुई है।

इधर, क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कोहरा निरंतर छाने तथा अगले कुछ दिनों के भीतर मावठ होने से फसलों को बहुत फायदा होगा। इससे अच्छी पैदावार होने की संभावना रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular