





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर किसान भवन अनाज मंडी स्थित रिनॉल्ट शो रूम में रिनॉल्ट के बहुप्रतीक्षित मॉडल ट्राइबर के नए मॉडल का अनावरण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कच्ची आढ़त अनाज मंडी के अध्यक्ष जयदयाल डूडी ने विधिवत रूप से नए मॉडल का अनावरण किया।
इस अवसर पर शो रूम के एमडी एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी सहित ओम गोदारा, रामनारायण कस्वां, महावीर थालोड़, प्रेम कुमावत, भागीरथ जाखड़, मोहन दूसाद, ओम जोशी, किशन लोहिया, रेनो कंपनी के एएसएम अमित उपस्थित रहे।
शो रूम प्रबंधक हेमंत पारीक ने बताया कि नई रेनो ट्राइबर को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने कई आधारभूत बदलाव किए है जिसमें सुरक्षा मानकों में 6 एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फॉलो मी हेड लैंप्स, टैक ए ब्रेकर रिमाइंडर, और 35 से अधिक डिजाइन, बीस से अधिक इंटीरियर बदलाव किए हैं। इसके साथ ही सात सालों की अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रही है। रेनो के प्रति जो जनता का विश्वास था उसमें इन सब सुविधाएं मिलने से ग्राहक श्रृंखला में और इजाफा होगा। इच्छुक ग्राहकों ने नए मॉडल की टेस्ट ड्राइव भी ली इस बदलाव का अनुभव लिया। कार्यक्रम के अंत में जुगल राठी ने सभी का आभार प्रकट किया।







