Sunday, April 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में 30 तक जारी होगी नई गाइड लाइन, छूट में हो...

राजस्‍थान में 30 तक जारी होगी नई गाइड लाइन, छूट में हो सकती है कमी, सीएम आज करेंगे मंथन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक बुलाई है। आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली समीक्षा बैठक में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी और कई चिकित्सा विशेषज्ञ बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम पर मंथन किया जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में हुई बैठक में भी विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती बरती जाए, कहा यह भी जा रहा है कि सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और शादीविवाहों में छूट के दायरे को कम किया जा सकता है। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की भी कड़ाई से पालना के निर्देश दिए जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि बैठक में मास्क की अनिवार्यता को लेकर फैसला लिया सकता है, जिसमें सार्वजनिक स्थलों और यातायात के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों पर पूर्व की भांति पुलिस को कार्रवाई करने का जिम्मा दिया सकता है। साथ ही बाजारों और दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कराने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिए जा सकते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि छूट के दायरे में कमी करने के लिए सरकार की ओर से 30 नवंबर को नई गाइड लाइन जारी हो सकती है। इसे लेकर गृह विभाग के अधिकारियों ने भी संकेत दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular