





बीकानेर Abhayindia.com विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत के जयपुर रोड स्थित नए प्रतिष्ठान न्यू ब्राह्मण रेस्टोरेंट का उद्घाटन पंडित रामेश्वरानंद महाराज, राष्ट्रीय संत सरजू दास महाराज ने किया।
इस उद्घाटन के मौके पर यूआईटी के पूूूर्व चेयरमैन महावीर रांका, एक्टर युधिष्ठिर सिंह भाटी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानंद पारीक, राजस्थानी कलाकार मुरारी शर्मा, कॉमेडियन के. के. रंगा भी बतौर अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।रेस्टोरेंट के मालिक धर्मेन्द्र सारस्वत ने आए हुए सभी अथितियों का स्वागत किया और प्रतिष्ठान के बारे में जानकारी दी।







