







बीकानेर abhayindia.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली अग्रणी शैक्षणिक संस्थान स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट में रीट लेवल प्रथम व द्वितीय तथा आईबीपीएस (IBPS) बैंक क्लर्क के नए बैच शनिवार सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हो गये है।
संस्था के प्रबंध निदेशक विनय थानवी ने बताया कि बीकानेर रीट के बैच में हिन्दी जय प्रकाश गहलोत सर, संस्कृत डाॅ. योगेश व्यास सर, इंडिया जीके विनोद काण्डपाल सर, राजस्थान जीके अविनाश चारण सर, जनरल साइंस मनोज सर, मैथ्स प्रकाश जोशी सर, रिजनिंग सुरेन्द्र सोलंकी (एस.एस.) सर, शिक्षा मनोविज्ञान डाॅ. गौरी डाबी सर सहित बीकानेर शहर की प्रतिष्ठित एवं अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा नियमित अध्यापन करवाया जा रहा है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
पीबीएम अस्पताल में क्यों घूम रहे हैं प्राइवेट हॉस्पीटल के ’एजेंट’?
बीकानेर क्राइम : चोरी के गोल्ड से लोन लेकर कर रहा था ऐश, मुथुट फाइनेंस पहुंची पुलिस….
वहीं बैंकिग क्षेत्र में इंग्लिश आशुतोष सर, मैथ्स प्रकाश जोशी सर व रिजनिंग विषय का अध्यापन एस एस सर द्वारा करवाया जा रहा है। संस्था निदेशक सुरेन्द्र सोलंकी के अनुसार स्नेहाशीष सक्सेस पाॅइन्ट शिक्षा को सेवा के रूप में प्रदान कर विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु समर्पित एवं प्रतिबद्ध शैक्षणिक संस्थान है।
बीकानेर में अफसरों की मेहरबानी से मिलावटखोर कर रहे मौज!





