Friday, May 17, 2024
Hometrendingतल्‍ख अंदाज में बोले सचिन पायलट- ...तो बनाए जा सकते हैं 5...

तल्‍ख अंदाज में बोले सचिन पायलट- …तो बनाए जा सकते हैं 5 उपमुख्‍यमंत्री!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान में दो उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा के बीच उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को काफी तल्ख अंदाज में नजर आए। पायलट ने कहा कि यदि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक हो सकती है और किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा किया जा सकता है तो राज्य में 5 उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का यह बयान तब आया है, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में जातीय समीकरण का संतुलन बनाए रखने के लिए दो और उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की संभावना जताई जा रही है।

पायलट से जब मीडिया ने पूछा कि, क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में और भी उपमुख्यमंत्री बनाने के इच्छुक हैं, इस पर उन्‍होंने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, ‘अगर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधर सकती है और किसानों के कर्ज माफ हो सकते हैं तो केवल दो ही क्यों? राज्य में पांच उपमुख्यमंत्री भी हो सकते हैं’।

पायलट ने यह भी कहा कि सरकार में हमारा ध्यान जनता से किए गए वादों को पूरा करने पर होना चाहिए और हमारी प्राथमिकता है कि हम मतदाता के प्रति जिम्मेदार रहे। इधर, गहलोत ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान जाट समुदाय से कमला बेनीवाल और अनुसूचित जाति से बनवारी लाल बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया था।

वैभव के आरसीए अध्‍यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आया ये बड़ा बयान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular